जेएनवी खाराखेड़ी में पांच दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण व जांच कैम्प का हुआ समापन
फतेहाबाद हिसार रोहतक जींद पानीपत और जाफरपुर के विद्यार्थियों ने लिया भाग जागरण सं
फतेहाबाद, हिसार, रोहतक, जींद, पानीपत और जाफरपुर के विद्यार्थियों ने लिया भाग जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :
जवाहर नवोदय विद्यालय खाराखेड़ी में नवोदय विद्यालय समिति जयपुर संभाग द्वारा स्काउट के लिए आयोजित तृतीय सोपान प्रशिक्षण व जांच कैम्प का समापन हुआ। समापन समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने बतौर मुख्यअतिथि भाग लिया वहीं विशेष अतिथि के रुप में प्राचार्य बालाकृष्ण जाफरपुर, दिल्ली ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जवाहर नवोदय विद्यालय खाराखेड़ी के प्राचार्य राजीव सक्सेना ने की। उप प्राचार्य कुसुम गुप्ता की देखरेख में आयोजित इस कैम्प में 6 जिलों के 48 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें फतेहाबाद, हिसार, रोहतक, जींद, पानीपत और जाफरपुर (दिल्ली) के छात्र शामिल रहे। प्रत्येक जवाहर नवोदय विद्यालय के आठ बच्चों ने कैम्प के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कैम्प में मुख्य स्काउट ट्रेनर के रूप में भारत स्काउट एंड गाइड के एलटी रामचंद्र वर्मा, डीटीसी बलवान सिंह चौहान, एडीओसी सुनील कुमार, हंसराज, प्रवीण कुमार ने बच्चों को स्काउट की बारीकी तथा बांस व लकडिय़ों की सहायता से किस तरह से टेंट तैयार करना है, इसका भी पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया। पांच दिवसीय कैम्प में बच्चों को बॉस व लकड़ी की सहायता से स्काउट हट बनाने का प्रशिक्षण दिया गया जिसे स्काउटिग की भाषा में पायनरिग कहा जाता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने कहा कि इस तरह के कैम्पों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में जीवन जीने की कला तथा अनुशासन और सेवा की भावना पैदा करना है। उन्होंने प्रतिभागियों को सदैव हंसकर कार्य करने तथा निराश न होने का परामर्श दिया। कैम्प में प्रात: साढ़े 5 बजे से लेकर देर शाम तक विद्यार्थियों के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। इस कैम्प को सफल बनाने पर डीईओ ने जवाहर नवोदय विद्यालय की पूरी टीम, सुदेश कुमार एसएम, विजय पाल म्यूजिक टीचर को बधाई दी वहीं विद्यार्थियों को शानदार प्रशिक्षण देने पर स्काउट ट्रेनर्स का धन्यवाद किया। अंत में मुख्यअतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
No comments:
Post a Comment