नवोदय विद्यालय में बच्चों व स्टाफ का हेल्थ चेकअप
जवाहर नवोदय विद्यालय खरौनाडीह में सोमवार को जिला प्रशासन और मड़वन पीएचसी के सहयोग से मेडिकल कैंप लगाया गया। इसमें ईएनटी और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम ने बच्चों और स्टाफ का हेल्थ चेकअप किया। बच्चों को कुछ जरूरी दवाएं दी गईं। उन्हें ठंड से बचाव की सलाह दी गई। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी अन्य जानकारियां भी दी गई। कैंप का आयोजन प्राचार्य प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में किया गया। मौके पर जेएसए विजय कुमार समेत अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment