Featured post

नवोदय विद्यालय में बच्चों व स्टाफ का हेल्थ चेकअप

  नवोदय विद्यालय में बच्चों व स्टाफ का हेल्थ चेकअप मुजफ्फरपुर 7 घंटे पहले एजुकेशन रिपोर्टर | मुजफ्फरपुर जवाहर नवोदय विद्यालय खरौनाडीह में सो...

Thursday, 8 February 2018

Navodayan Against Fee Hike in JNVs | नवोदय विकास निधि की फीस को बढ़ाने के विरोध में


22  जनवरी सोमवार  को नवोदय विद्यालय फतेहाबाद (हरियाणा) के पूर्व छात्रों ने फतेहाबाद के जिला अधिकारी को व 23 जनवरी मंगलवार को राष्ट्रिय स्तर पर लगभग 300  से ज्यादा नवोदय विद्यालयों के पूर्व छात्रों ने नवोदय विधायालयो में विद्यालय विकास निधि को बढ़ाये जाने के विरोध में अपने जिला अधिकारी के माध्यम से नवोदय विद्यालय समिति के कार्यकारी अध्यक्ष एवं केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेड़कर के नाम यह ज्ञापन सौंपा गया |

FATEHABAD: नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से जवाहर नवोदय विद्यालयों के विद्यालय विकास निधि को बढ़ाते हुए 9वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए 200 रूपये से फ़ीस 600 रूपये प्रति माह करने के विरोध में सोमवार को नायब तहसीलदार विजय कुमार को नवोदय के पूर्व छात्रों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया |

     उपयुक्त के माध्यम से नवोदय विद्यालय समिति के कार्यकारी अध्यक्ष एवं केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेड़कर के नाम यह ज्ञापन सौंपा गया |नवोदय के पूर्व छात्र संघ "नवोदय शक्ति" के प्रधान लक्ष्मण जी श्योराण ने बताया की नवोदय विद्यलाओ में अति पिछड़े जरूरतमंद एवं होनहार ग्रामीण परिवेश के छात्रों को शहरी स्तर की फ्री गुंणवत्तापूर्ण बुनियादी शिक्षा उपलबध करवाई जाती है |

          NVS द्वारा इन विद्यालयों में फ़ीस को पुनः बढ़ाया जाना एक प्रतिगामी एवं विघ्नकारी कदम है |उन्होंने कहा की यह फ़ीस सिर्फ सामान्य वर्ग के विधार्थियो के लिए ही अधिसूचित की गयी है | इससे पहले वर्ष 2003 में पहली बार जवाहर नवोदय विद्यालयों में 9वीं से 12वीं तक पढ़ने वाले बच्चों के लिए प्रति माह 200  रूपये फ़ीस निर्धारित की थी | लेकिन हल ही में NVS ने बच्चों के लिए 600 रूपये प्रति माह निर्धारित की है |इसके अलावा सरकारी अधिकारी व कर्मचारी के बच्चों के लिए 1500 रूपये प्रति माह निर्धारित की है |अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला तथा सामान्य वर्ग के गरीबी रेखा से निचे के विद्यार्थिओं को इस फ़ीस से मुक्ति दी गयी है |

#JawaharNavodayaVidyalaya #NavodayaVidyalayaSamiti #MinistryOfHRD #JNV #Navodaya #NVS

No comments:

Post a Comment

Gallery

Nature
Fjords
Mountains
Lights
×