Featured post

नवोदय विद्यालय में बच्चों व स्टाफ का हेल्थ चेकअप

  नवोदय विद्यालय में बच्चों व स्टाफ का हेल्थ चेकअप मुजफ्फरपुर 7 घंटे पहले एजुकेशन रिपोर्टर | मुजफ्फरपुर जवाहर नवोदय विद्यालय खरौनाडीह में सो...

Tuesday, 27 February 2018

JNVST-2018 Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test 2018 
 JNVST-2018 Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test 2018   ALumni JNV Khara KHeri Fatehabad Haryana
JNVST-2018
जनवी चयन परीक्षा-2018

नवोदय विद्यालय समिति द्वारा सत्र 2018-19 में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2018 के प्रशासनिक कारणों से स्थागित करने के संबंध में दिनांक 25 जनवरी 2018 को अधिसूचना जारी की गई थी । अब यह सूचित किया जाता है कि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन दिनांक21 अप्रैल 2018 (शनिवार) को किया जायेगा। सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे इस संबंध में सूचित रहे तथा विस्तृत जानकारी एवं प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.nvshq.org देखें।

  

Thursday, 8 February 2018


22  जनवरी सोमवार  को नवोदय विद्यालय फतेहाबाद (हरियाणा) के पूर्व छात्रों ने फतेहाबाद के जिला अधिकारी को व 23 जनवरी मंगलवार को राष्ट्रिय स्तर पर लगभग 300  से ज्यादा नवोदय विद्यालयों के पूर्व छात्रों ने नवोदय विधायालयो में विद्यालय विकास निधि को बढ़ाये जाने के विरोध में अपने जिला अधिकारी के माध्यम से नवोदय विद्यालय समिति के कार्यकारी अध्यक्ष एवं केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेड़कर के नाम यह ज्ञापन सौंपा गया |

FATEHABAD: नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से जवाहर नवोदय विद्यालयों के विद्यालय विकास निधि को बढ़ाते हुए 9वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए 200 रूपये से फ़ीस 600 रूपये प्रति माह करने के विरोध में सोमवार को नायब तहसीलदार विजय कुमार को नवोदय के पूर्व छात्रों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया |

     उपयुक्त के माध्यम से नवोदय विद्यालय समिति के कार्यकारी अध्यक्ष एवं केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेड़कर के नाम यह ज्ञापन सौंपा गया |नवोदय के पूर्व छात्र संघ "नवोदय शक्ति" के प्रधान लक्ष्मण जी श्योराण ने बताया की नवोदय विद्यलाओ में अति पिछड़े जरूरतमंद एवं होनहार ग्रामीण परिवेश के छात्रों को शहरी स्तर की फ्री गुंणवत्तापूर्ण बुनियादी शिक्षा उपलबध करवाई जाती है |

          NVS द्वारा इन विद्यालयों में फ़ीस को पुनः बढ़ाया जाना एक प्रतिगामी एवं विघ्नकारी कदम है |उन्होंने कहा की यह फ़ीस सिर्फ सामान्य वर्ग के विधार्थियो के लिए ही अधिसूचित की गयी है | इससे पहले वर्ष 2003 में पहली बार जवाहर नवोदय विद्यालयों में 9वीं से 12वीं तक पढ़ने वाले बच्चों के लिए प्रति माह 200  रूपये फ़ीस निर्धारित की थी | लेकिन हल ही में NVS ने बच्चों के लिए 600 रूपये प्रति माह निर्धारित की है |इसके अलावा सरकारी अधिकारी व कर्मचारी के बच्चों के लिए 1500 रूपये प्रति माह निर्धारित की है |अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला तथा सामान्य वर्ग के गरीबी रेखा से निचे के विद्यार्थिओं को इस फ़ीस से मुक्ति दी गयी है |

#JawaharNavodayaVidyalaya #NavodayaVidyalayaSamiti #MinistryOfHRD #JNV #Navodaya #NVS

Gallery

Nature
Fjords
Mountains
Lights
×